"यू0पी0 भारत का ग्रोथ इंजन" थीम पर आधारित तीन दिवसीय विकास उत्सव मेला शिल्प हॉट नोएडा में हुआ संपन्न
ग्रेटर नोएडा/ जी एन न्यूज संवाददाता
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर तथा यूपी भारत का ग्रोथ इंजन थीम पर आधारित 25 से 27 मार्च 2025 तक तीन दिवसीय विकास उत्सव मेला नोएडा शिल्प हॉट सेक्टर 33ए नोएडा में भव्य तरीके से संपन्न हुआ।
विकास उत्सव मेले के तीसरे दिन मेले में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी जी ने शिरकत की। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान माननीय विधान परिषद सदस्य एवं माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने विकास उत्सव मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भ्रमण करते हुए सभी विभागों के कार्यों की सराहना की और कहा की आगे भी इसी प्रकार से केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का काम करें।
विकास उत्सव मेले के तीसरे दिन माननीय विधान परिषद सदस्य एवं माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला कार्यक्रम विभाग के नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, शिक्षा विभाग के 02 छात्रों को टैबलेट एवं 02 छात्राओं को स्मार्टफोन, सेवायोजन विभाग के 02 अभ्यर्थियों को रोजगार प्रमाण पत्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के 02 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग के 04 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र, अल्पसंख्यक विभाग के 01 छात्रों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग के 02 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के 02 लाभार्थियों को अंत्योदय राशन कार्ड, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं एवं कॉलेज कैंपस को नशा मुक्त घोषित करने वाले स्कूलों के प्रधानाचार्य को सम्मानित किया।
इस अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में विगत 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश के अंदर विकास को गति मिली है। उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रदेश वासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य के रूप में जाना जाता था, परंतु मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विगत 8 वर्षों में उत्तम प्रदेश बना है।
इस अवसर पर माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा से समृद्धि (निपुण भारत अभियान पर केंद्रित) तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा अत्याचार उत्पीड़न एससी/एसटी एक्ट सतर्कता मॉनिटरिंग, अभ्युदय व छात्रवृत्ति से संबंधित जन सामान्य एवं छात्र-छात्राओं संगोष्ठी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा अंत्योदय से सर्वोदय विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही उत्तर प्रदेश के 8 वर्षों के विकास पर आधारित तथा महाकुंभ के सफल आयोजन से संबंधित 02 लघु फिल्मों का भी प्रसारण किया गया। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के कलाकारों एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा भोजन प्रबंध व्यापार के लिए खाद्य सफाई एवं स्वच्छता प्रथाएं-प्राथमिक स्तर परिचय गोष्टी, नुक्कड़ नाटक एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से इट राइट मेल एवं हैकथाॅन का आयोजन किया गया। हैकथाॅन शिल्प हॉट नोएडा के गेट नंबर 3 से शुरू होकर आरटीओ ऑफिस, इस्कॉन मंदिर से होते हुए शिल्प हॉट में आयोजित हो रहे मेले के मंच पर समाप्त किया गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग एवं औषधि विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फूड सेफ्टी के संबंध में जन सामान्य एवं छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया तथा स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर क्विज कंपटीशन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। क्विज कंपटीशन एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में विजय छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथियों का मेले में प्रतिभाग करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पर आधारित तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले को भव्यता के साथ संपन्न कराने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों के कार्यों की भी सराहना की।
इस अवसर उपस्थित अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी धर्मेंद्र कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र यादव एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।